MP के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Apr, 2025 02:53 PM

jeetu patwari targeted the bjp government

जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। (इजहार खान): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। जीतू ने कहा की सरकार ओबीसी का हक़ मार कर पाप कर रही है. भोपाल में मिडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बोले की राहुल गांधी जी पिछले कई सालों से संविधान बचाने की बात कर रहे है राहुल गांधी जी ने लगातार आरक्षण की बात है, जाति गत जनगणना की बात की है हमारे जिस जगह मुख्यमंत्री वहां जाति गत जनगणना शुरू हो गईं है। कमलनाथ सरकार में ओबीसी को 27 प्रतिशत देने की हम शुरुआत करने में जुट गए थे। लेकिन इनके द्वारा मेडिकल छात्रा के द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई बाद में हमारी सरकार गिर गई जो आरक्षण विरोधी थे वो सरकार में आ गए।

PunjabKesariजीतू ने कहा की आरक्षण मामले में प्रशांत सिंह जो महाअधिवक्ता जिन्होंने सरकार की तरफ से पक्ष रखा लेकिन उन्होंने कोर्ट में कभी भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का पक्ष नहीं रखा अभी जो भर्ती निकल रही चाहे पुलिस की हो या सब इंजिनियर की उसमें 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी। शिवराज सिंह की सरकार हो या मोहन यादव की सरकार हो 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहते है ये पीछे के रास्ते से आरक्षण रोकते है कोर्ट की बात करते है लेकिन इनके वकील प्रशांत सिंह सही तरीके से पक्ष नहीं रखते है। शिवराज सिंह को 18 साल ओबीसी वर्ग ने मुख्यमंत्री बनाया आपने ओबीसी के साथ पाप किया।

PunjabKesariडेढ़ साल से मोहन यादव मुख्यमंत्री है वो भी अब पाप के भागीदारी बन रहे है। मोहन यादव को आज में पत्र लिखकर मांग करूंगा जाति गत जनगणना और ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत होना चाहिए ये मांग करेंगे। उन्होंने कहा की आरक्षण नहीं मिलने और सरकारी वैकेंसी पर रोक लगने से 22 लोग आत्महत्या कर चुके है। ओबीसी महासभा के साथ हम कोर्ट से लेकर सड़क तक आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

118/2

14.0

Royal Challengers Bengaluru need 40 runs to win from 6.0 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!