Edited By Desh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 04:34 PM

एमवाय अस्पताल में चूहों का नवजातों के अंग कुतरने और मौत का मामला प्रदेश से लेकर देश तक सुर्खियों में हैं ।अब इसी मामले के लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर वार किया है । MYH में नवजात बच्चों की मौत पर जीतू ने कहा कि ऐसे चूहों को...
इंदौर (सचिन बहरानी): एमवाय अस्पताल में चूहों का नवजातों के अंग कुतरने और मौत का मामला प्रदेश से लेकर देश तक सुर्खियों में हैं ।अब इसी मामले के लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर वार किया है । MYH में नवजात बच्चों की मौत पर जीतू ने कहा कि ऐसे चूहों को भाजपा ने पाला और पोसा है। इससे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी चूहे भाजपा के पास है जो बीजेपी ने पाल रखे हैं । ये पहली बार नहीं हुआ है बल्कि बार बार हो रहा है ।
जीतू पटवारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि चूहों ने नवजातों की हत्या की, जबकि यह चूहे भाजपा के पाले हुए भ्रष्टाचारी चूहे हैं । वहीं दूसरी ओर जीतू पटवारी ने यूरिया खाद को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि रीवा में जगह जगह डंडे चल रहे हैं, सरकार यूरिया के नाम पर झूठ बोलती है गुमराह करती है और किसानों को धोखा देती है । सरकार जब से बनी है तो ना धान का पैसा, ना लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया मिला है ।
जीतू पटवारी ने भाजपा विधायक संजय पाठक पर भी जमकर निशाना साधा। जीतू ने कहा कि वो जज को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं । इससे बड़ा भ्रष्टाचार का प्रमाण कहीं और मिल सकता है ।यही भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है ।