Edited By Desh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 10:39 PM

एमवाय अस्पताल में हुई सबसे बड़ी लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जाँच करने के निर्देश दिए हैं। मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार इस घटनाक्रम को लेकर काफ़ी सक्रिय है। मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक ही इंदौर पहुंचे थे
इंदौर (सचिन बहरानी): एमवाय अस्पताल में हुई सबसे बड़ी लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जाँच करने के निर्देश दिए हैं। मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार इस घटनाक्रम को लेकर काफ़ी सक्रिय है। मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक ही इंदौर पहुंचे थे और प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर जानकारी दे रहे थे।
इस दौरान एमवाय हॉस्पिटल में हुए चूहे कांड को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि पूरे मामले में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इंदौर कलेक्टर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने को लेकर निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार घटनाक्रम को लेकर काफी संजीदा है । इस मामले में जिसकी भी लापरवाही हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।