Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2025 05:48 PM

मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल MY से इस वक्त बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल MY से इस वक्त बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अस्पताल के NICU वार्ड में चूहे के कुतरने से दो बच्चो की मौत हो गई। दरअसल, हाल में अस्पताल मे भर्ती दो बच्चों के अंगों को चूहे ने कुतर दिया था। कल मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं आज बुधवार को दूसरे बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
एमवाय अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ जीतेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिस बच्ची की मौत हुई है वह देवास के बागली की रहने वाली थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। बच्ची का शव लेकर परिजन घर रवाना हो गए हैं। वहीं कल पहले बच्चे की मौत हो गई थी जिसके परिजन उसे छोड़कर ग़ायब हो गए थे। बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन बिहार के रहने वाले थे।

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चूहे भाजपाई भ्रष्टाचार के सबूत हैं! इन्हें नहीं पकड़ा, तो ये मप्र का भविष्य कुतर देंगे!
बता दें कि सरकारी अस्पताल में दो अलग-अलग दिनों में चूहों ने दो शिशुओं के हाथ कुतर दिए थे। ये घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं। दोनों नवजात कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू (NICU) में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक वार्डों में चूहे हो गए हैं और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा कि बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया। वहीं मंगलवार को नवजात ने दम तोड़ दिया था, वहीं बुधवार को दूसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
अब तक ये कार्रवाई हुई
अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में चूहे के काटने से नवजात की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए MGM मेडिकल कॉलेज के डीन ने ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया था। वहीं HOD और एमवाय अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग अधीक्षक को हटा दिया गया। 5 डॉक्टरों की टीम मामले की जांच के लिए नियुक्त की है। पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया गया।