Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 01:45 PM

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में छापा मारा।
खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम कार्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों, रजिस्टरों और अभिलेखों की गहन जांच कर रही है। टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं सरकारी कामकाज में घोटाला या अनियमितताओं का खेल तो नहीं चल रहा था। फिलहाल तलाशी और जांच की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है, जिसके कारण यह मामला और गंभीर और चर्चाओं का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जांच में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।