Edited By Devendra Singh, Updated: 26 Jun, 2022 04:46 PM

खंडवा में महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रैली करने पहुंच कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान को लेकर बयान दिया है।
खंडवा: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने महाराष्ट्र (political crisis in maharashtra) में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने कहा कि शिवसेना (shivsena) का इंटरनल मामला है। महाराष्ट्र के सियासी विवाद को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि शिवसेना के बागी विधायक (rebel mpl of shivsena) भाजपा (bjp) के संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि इससे बहुत ज्यादा इनकर नहीं है, हम तो देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में सिसायी विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
खंडवा (khandwa) पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (bjp leader) ने कहा कि इसमें भाजपा की भूमिका कुछ भी नहीं है, हम तो देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं।शिवसेना के बागी विधायक भाजपा के संपर्क के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा में इससे बहुत जल्द इंकार भी नहीं कर सकता हूं। लेकिन इसमें भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। जो भी शिवसेना का विवाद है, ये उनका आपसी विवाद है, उसके कारण यह घटनाक्रम हुआ है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खंडवा में स्थानीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) में भापजा के महापौह प्रत्याशी अमृता यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।