Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2022 06:22 PM

पार्षद उम्मीदवार चंदू राव शिंदे की जनसंपर्क के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवार बड़ी बड़ी बातें करते हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला कहते हैं कि 5 ओवरब्रिज खुद के पैसे से बना दूंगा।
इंदौर(सचिन बहरानी): पार्षद उम्मीदवार चंदू राव शिंदे की जनसंपर्क के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस के उम्मीदवार बड़ी बड़ी बातें करते हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला कहते हैं कि 5 ओवरब्रिज खुद के पैसे से बना दूंगा। तो भैया अभी तक सो रहे थे क्या बना देते उसके बाद जनता के बीच जाते हैं। उनके नेता जिनको लोग पप्पू कहते हैं, मैं इनको गप्पू कहता हूं। क्योंकि यह हमेशा गप ही मारते रहते हैं। ऊपर पप्पू और नीचे गप्पू है क्योंकि आखिर आप जनता के बीच जाएं तो कम से कम विश्वनीयता बनी रहे। हमारे पार्षद उम्मीदवार चंदू शिंदे विश्वनीयता है। जहां जाते हैं उस वार्ड में समस्या नहीं रहती है और इसी तरह पार्टी ने पुष्यमित्र को मेयर का उम्मीदवार बनाया है वैसे चंदू शिंदे बीमार थे तो उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना लेकिन मेरे कहने पर चंदू शिंदे ने चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं। यह बीमार है लेकिन यह जोश कम नहीं है पूरे जोश के साथ काम करते हैं। मेरे तो बहुत स्नेही पात्र है। पुत्रवत है जैसे मैं आकाश को प्रेम करता हूं वैसे इनको प्रेम करता हूं।