Edited By Vikas kumar, Updated: 23 Oct, 2019 10:45 AM

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार दिवाली से पहले दस लाख से अधिक कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। मंगलवार को सरकार ने 24 और 25 अक्टूबर तक सरकारी कर्मियों, मजदूरों औ...
भोपाल: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार दिवाली से पहले दस लाख से अधिक कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। मंगलवार को सरकार ने 24 और 25 अक्टूबर तक सरकारी कर्मियों, मजदूरों और पेंशनरों को वेतन जारी करने के आदेश जारी किए हैं। दिवाली से पहले कमलनाथ सरकार का ये फैसला सरकारी कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है।

छत्तीसगढ़ में भी कर्मियों को मिला बघेल सरकार का तोहफा...
बता दें कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से पहले छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है। CG में वित्त आयोग ने 18 अक्टूबर को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी दबाव बढ़ गया था, जिसके चलते ये फैसला लिया गया।