Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Mar, 2025 11:49 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस के सभी विधायकों के लिए डिनर रखा गया।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस के सभी विधायकों के लिए डिनर रखा गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी यहां पर मौजूद थे और कांग्रेस के कई बड़े नेता यहां पर मौजूद रहे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी यहां पर मौजूद रहे सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि यहां पर हम सबने मिलकर संकल्प लिया है कि विपक्ष का दायित्व निभाना है। भाजपा सरकार ने न महिलाओं को 3000 रुपए दिए न किसानों को दाम दिया जो बोला वह झूठ बोला है और कर्ज लेना इस सरकार की आदत बन गई है। जीतू पटवारी ने कहा कि डिनर बहुत बढ़िया रहा।