Traffic Incharge कनक सिंह चौहान की गुंडागर्दी! ट्रैक्टर ड्राइवर पर दी थप्पड़ों की बौछार

Edited By Devendra Singh, Updated: 27 Dec, 2022 11:50 AM

kanak singh chauhan slaps tractor driver in sheopur

श्योपुर में यातायात थाना प्रभारी कनक सिंह चौहान (traffic incharge kanak singh chauhan) की दबंगई और गुंडागर्दी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कनक सिंह चौहान ड्राइवर को लगातार चांटे मारते हुए नजर आ रहे हैं।

श्योपुर (जेपी शर्मा): मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की कार्यशैली लगातार संदेह की नजर में रही है। यातायात थाना प्रभारी कनक सिंह चौहान (traffic incharge kanak singh chauhan) की दबंगई और गुंडागर्दी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी कनक सिंह चौहान (traffic incharge kanak singh chauhan) ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर को थप्पड़ (kanak singh chauhan slaps tractor driver) लगाते मारते हुए नजर आ रहे हैं। 

कनक सिंह चौहान ने खुद कबूला मैंने चांटे मारे

जानकारी के मुताबिक घटना शहर के बाइपास रोड इलाके की है। वायरल वीडियो में पत्थरों से भरे ट्रैक्टर -ट्रॉली को चलाकर ड्राइवर शहर के बाइपास रोड इलाके में एक गली में जा रहा था। जिसे ट्रैफिक टीआई कनक सिंह चौहान (kanak singh chauhan slaps tractor driver) और एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने बाइक से पीछा करके रोक लिया। इसके बाद थाना प्रभारी कनक सिंह चौहान ने ड्राइवर को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान कनक सिंह चौहान ने चालक को 4-5  बार थप्पड़ मारे और उसे धक्का दे दिया। 

PunjabKesari

बचाव में ये बोले यातायात प्रभारी 

मामले से बचते हुए ट्रैफिक टीआई ने कहा ड्राइवर तेजी से ट्रैक्टर को चला कर ले जा रहा था। इसलिए ट्रैक्टर के ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बहुत तेजी से ट्रैक्टर को भगाकर एक गली में घुस गया। मैंने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तभी देहात थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बाइक से वहां होकर गुजर ही रहे थे। जिन्होंने मुझे देखकर बाइक रोकी तो मैंने उनसे बाइक ट्रैक्टर के पीछे लेकर चलने के लिए कहा। बाइक से हमने ट्रैक्टर को गली में पीछा करके रोक लिया। उसकी वजह से एक हादसा होते-होते बच गया और रोकने पर भी वह ट्रैक्टर को नहीं रोक रहा था। इसलिए थोड़ा सा गुस्सा आ गया और मैंने उसमें 'थप्पड़ों की बौछार कर दी'। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!