Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2025 02:03 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने देर रात जमकर कहर बरपाया
कोरबा (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने देर रात जमकर कहर बरपाया। पूरा मामला कोरबा जिले के बुधवारी इलाके का बताया जा रहा है। शराब के नशे में चालक ने आधा दर्जन वाहनों को भी अपनी चपेट में लिया। जिसमें 3 बाइक व 1 साइकिल सवार कुल 2 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के सामने ही शराबी चालक की जमकर पिटाई की। पुलिस कड़े एक्शन लेने की बात कह रही है।