Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Nov, 2023 02:50 PM

शहीद सीआरपीएफ के जवान को थाना प्रभारी सोहागी की अगुवाई में शहीद अशोक पाल को सीआरपीएफ के जवानों के साथ - साथ गांव के लोगों ने भी नम आंखों से सलामी दी
रीवा। (गोविंद सिंह): त्योंथर नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में शहीद सीआरपीएफ के जवान को थाना प्रभारी सोहागी की अगुवाई में शहीद अशोक पाल को सीआरपीएफ के जवानों के साथ - साथ गांव के लोगों ने भी नम आंखों से सलामी दी। शहीद के शव को देखने के लिए जन समूह का हुजूम उमड़ पड़ा। त्योथर की माटी में जन्मे अशोक कुमार पाल को बचपन से ही फौजी बनने की ललक थी। पिता हीरा लाल पाल के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा अशोक कुमार पाल सीआरपीएफ ने सीआरपीएफ में भर्ती होकर गांव का नाम रोशन किया।
शहीद अशोक कुमार पाल जिस गांव के रहने वाले थे उस गांव की बात करें तो जैसा गांव की माटी ने 7 से 8 फौजी जवान दिए है। शहीद अशोक कुमार पाल के पिता ने बताया कि बेटा तीन-चार महीने से बीमार चल रहा था। मेरे बेटे ने अभी दो-तीन दिन पहले ही भोपाल में जाकर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में जॉइनिंग की और जॉइनिंग के 1 दिन बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और भोपाल में ही भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान हमारे बेटे की मृत्यु हो गई।