रोनाल्डो की तरह BJP सांसद ने हटा दी प्लास्टिक की बोतल, बोले- बोतल बंद पानी का इस्तेमाल बंद हो

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 22 Aug, 2021 02:27 PM

like ronaldo bjp mp removed the plastic bottle

कुछ दिन पहले पुर्तकाल के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानों रोनाल्डो के द्वारा यूरो कप के दौरान आयोजित प्रेस काफ्रेंस में एक कंपनी के पेय पदार्थ को टेबल से हटाकर अच्छे पेय पदार्थ को पीने का संदेश दिया था। जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई थी। ऐसे...

बालाघाट (हरीश लिल्हारे): कुछ दिन पहले पुर्तकाल के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानों रोनाल्डो के द्वारा यूरो कप के दौरान आयोजित प्रेस काफ्रेंस में एक कंपनी के पेय पदार्थ को टेबल से हटाकर अच्छे पेय पदार्थ को पीने का संदेश दिया था। जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई थी। ऐसे में ही बालाघाट सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन ने लांजी क्षेत्र के कुंडे मोहगांव में आयोजित मंचीय कार्यक्रम के दौरान बोतल बंद पानी को टेबल से हटवाकर इसका कड़ा विरोध किया, साथ ही प्लास्टिक और फिजूल खर्ची को बंद करने का संदेश ग्रामीणों को दिया। सांसद बिसेन का मंच पर प्लास्टिक के विरोध का यह अंदाज खूब पसंद भी आया।  

PunjabKesari, न

बालाघाट के दुरस्थ ग्रामीण अंचल हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडे मोहगांव में लोगों की समस्या जानने के लिए सांसद ढालसिंह बिसेन यहां कार्यक्रम में पहुंचे थे। जब यहां उनका उद्बोधन चल रहा था। तभी एक कार्यकर्ता के द्वारा दुकान से खरीद कर पानी की बोतल रखी जा रही थी।  तभी सांसद बिसेन ने इस बोतल को अपनी टेबल से हटवाकर कहा कि सादे पानी का उपयोग करें। सिंगल यूस प्लास्टिक और ऐसे बोतल बंद पानी उन्हें नहीं चाहिए। सांसद के इस संदेश से कार्यक्रम में मौजूद कई गांव के ग्रामीण हैरान रह गए। वहीं सांसद के बोतल बंद पानी के विरोध की जमकर सराहना हुई। वहीं इस दौरान सांसद बिसेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त करना है। ऐसे में सार्वजनिक तौर पर बोतल बंद पानी के साथ प्लास्टिक से छुटकारा का यह संदेश है। प्लास्टिक पर्यावरण और जमीन के लिए घातक है। इसे प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जन जागरण लाने की जरूरत है।   

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Balaghat, BJP MP, single use plastic, opposing plastic, MP Dhal Singh Bisen

लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कई ग्राम पंचायत के सरपंच और नागारिकों के द्वारा सांसद को सडक़, बिजली, पानी की समस्या बताई गई। जिस पर सांसद ने समस्या निराकरण का भरोसा जताया। लेकिन इस कार्यक्रम में बोतल बंद पानी का विरोध मंच पर अपने ही अंदाज में किया गया। विरोध सुर्खियों में रहा जिसकी ग्रामीणों ने जमकर तारीफ भी की।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!