Edited By meena, Updated: 03 Jun, 2024 05:26 PM
जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए उज्जैन में एक युवक ने अपने साथियों के 13 लाख की चोरी को अंजाम दिया...
उज्जैन (विशाल सिंह): जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए उज्जैन में एक युवक ने अपने साथियों के 13 लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरी का खुलासा सोमवार को उज्जैन पुलिस ने किया। जहां जिले के पास बड़नगर में किराने की दुकान पर हुई 13 लाख की चोरी का माल जब्त किया है। ख़ास बात जिस दोस्त के जन्मदिन पार्टी के लिए चोरी की उसका जन्मदिन सोमवार 3 जून को है। चोरी का मास्टरमाइंड कृतिक एलएलबी का छात्र है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है जो कि उक्त दुकान पर काम करता था।
बड़नगर में रहने वाले पल्लव पिता पवन अग्रवाल की खोपदरवाजा में किराने और ड्रायफ्रूट की दुकान है। 29 मई को सुबह 09 बजे पल्लव किराना दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर का मंजर देख हैरान रह गए। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा बड़ा था। दुकान की छत के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तो वे समझ गए कि दुकान में सामान चोरी हुआ है। चैक करने पर दुकान से केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 05 किलो 01 किलो वाली बाल्टियां, सिगरेट की पेटियां, गुटका के बोरे, तीस नंबर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी सहित अंजीर की पेटी लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए का सामान सहित सीसीटीवी डीवीआर व गल्ले में रखे नगदी 85000 रुपए नहीं पाए गए थे। अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी की घटना प्रतीत होने पर थाना बड़नगर पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।