लोकसभा चुनाव: गाइडलाइन के बाद भी BJP नेताओं में लगी बेटे-बेटियों को टिकट दिलाने की होड़

Edited By suman, Updated: 10 Mar, 2019 04:03 PM

lok sabha elections after the guideline

विधानसभा चुनाव के पहले ही बीजेपी ने गाइडलाइन बना दी थी कि वंशवाद अब नहीं चलेगा। जिस किसी भी लीडर को अपने बेटे-बेटी को टिकट दिलाना है, वे लिखकर दे दें कि खुद के लिए टिकट नहीं मांगेगे। इस आधार पर डॉ. गौरीशंकर शेजवार, हर्ष सिंह, सासंद लक्ष्मीनारायण...

भोपाल: विधानसभा चुनाव के पहले ही बीजेपी ने गाइडलाइन बना दी थी कि वंशवाद अब नहीं चलेगा। जिस किसी भी लीडर को अपने बेटे-बेटी को टिकट दिलाना है, वे लिखकर दे दें कि खुद के लिए टिकट नहीं मांगेगे। इस आधार पर डॉ. गौरीशंकर शेजवार, हर्ष सिंह, सासंद लक्ष्मीनारायण यादव सहित कुछ नेताओं के परिजनों को टिकट दिया गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नेताओं ने परिजनों को टिकट दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 

PunjabKesari

इनके नाम चर्चा में
मौसम बिसेन - गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में वे खुद और बेटी के लिए दो टिकट मांग रहे थे, लेकिन सांसद बोधसिंह भगत के विरोध और पार्टी लाइन के कारण सफल नहीं हो पाए। अब बिसेन समर्थक मौसम के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।
 

PunjabKesari
 

अभिषेक भार्गव - गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक युवा मोर्चा में वे उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी अभिषेक ने दमोह से टिकट मांगा था। 2014 में अरविंद मेनन अभिषेक के टिकट पर सहमत थे पर हाईकमान ने यहां से प्रहलाद पटेल को प्रत्याशी बनाने का फैसला कर दिया।

 

PunjabKesari


लक्ष्मीनारायण यादव- सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र सुधीर यादव को भी सुरखी से टिकट इसी शर्त के साथ दिया गया था कि वे खुद के लिए सागर से टिकट की दावेदारी नहीं करेंगे। पार्टी सागर से प्रत्याशी बदलना चाहती है, लेकिन अब यादव फिर एक बार टिकट की दौड़ में सक्रिय हो गए हैं।
 

PunjabKesari


नंदिता पाठक- चित्रकूट में पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष भरत पाठक की पत्नी नंदिता पाठक भी खजुराहो से टिकट की दौड़ में हैं। 2018 में हुए चित्रकूट उपचुनाव में भी नंदिता की दावेदारी उभरी थी।
 

PunjabKesari

इस सीट के सांसद नाग्रेंद्र सिंह को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा था और वे जीत भी गए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!