Edited By meena, Updated: 01 Oct, 2025 12:50 PM

छतरपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बगाज माता के जवारे चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बगाज माता के जवारे चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, घुवारा थाना क्षेत्र में प्यासे पेट्रोल पंप के पास जवारे चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए थे। वहीं ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा घायलस हो गए।