chhattisgarh assembly election 2023: संघ-भाजपा की अहम बैठक संपन्न, स्थानीय मुद्दों पर होगा आंदोलन: रमन सिंह

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 09 Apr, 2023 02:33 PM

meeting complete between rss and bjp in raipur

पूर्व सीएम रमन सिंह ने बैठक पूरी होने के बाद कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनायेगी।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly election 2023) लेकर संघ और भाजपा (rss and bjp) की अहम बैठक हुईं। संघ ने अपने महत्वपूर्ण संगठनों के साथ बैठक की। इसका मकसद था संगठनों के बीच आपसी समन्वय है और इसकी परिस्थिति को समझना। भाजपा समेत संघ के वो संगठन जो गांव-गांव और जनता के बीच जाकर काम करते हैं, इन्हें आपस में सामंजस्य बनाने को कहा गया है। भाजपा के प्रदेश ऑफिस में भी पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई। कांग्रेस (congress) को घेरने भाजपा ने इस बैठक में कई तरह के कार्यक्रम तय किए।

कमान को लेकर नहीं बनी बात 

दोपहर में संघ से मिले निर्देशों पर भी चर्चा हुई। लेकिन 2023 के चुनावों में कमान किसके हाथ होगी। इसको लेकर भाजपा में कंफ्यूजन अब भी बरकरार है। संगठन के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा इनके कामों को लेकर बड़े नेता बेहद नाराज हैं और जल्द ही लोगों के बीच जाकर मोर्चा प्रभारियों को काम करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

PunjabKesari

स्थानीय मुद्दों पर होगा आंदोलन: रमन सिंह

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (raman singh) ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनायेगी। अब विधानसभा चुनाव पर फोकस करना है, उनके स्थानीय मुद्दों पर फोकस करना है, इस पर कार्य योजना बनी है। स्थानीय मुद्दे को आधार बनाकर आंदोलन होगा। पीएम आवास, शराबबंदी, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!