चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह एक दिसंबर को होगा आयोजित, मेधावी छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Nov, 2024 09:40 PM

meritorious students will be honored in ratlam

1 दिसंबर, रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है।

रतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा एक दिसंबर, रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। शुक्रवार को फाउंडेशन अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक ली। इसमें समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। समारोह में इस वर्ष 2024 में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा, आयोजन समिति की बैठक में बताया गया कि विधायक सभागृह बरबड़ में एक दिसंबर सुबह 11:15 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

PunjabKesari प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 काउंटर लगेंगे, जिनके माध्यम से 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड परिक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह की सूचना समस्त स्कूलों को भेज दी गई है। स्कूलों को मेधावी विद्यार्थियों हेतु पुरस्कार के कूपन एवं अभिभावकों के आमंत्रण पत्र भी भेज दिए गए हैं।

PunjabKesari समारोह में मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन रहेंगे। अध्यक्षता रतलाम के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष  प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनीता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!