Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2023 02:21 PM

विधायक संजय शुक्ला ने आज सुबह दलाल बाग के विशाल मैदान पर प्रख्यात प्रवचनकर जया किशोरी जी की भागवत कथा के लिए भूमि पूजन किया
इंदौर (सचिन बहरानी): विधायक संजय शुक्ला ने आज सुबह दलाल बाग के विशाल मैदान पर प्रख्यात प्रवचनकर जया किशोरी जी की भागवत कथा के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रख्यात संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों की गूंज हुई।

विधायक शुक्ला के द्वारा दलाल बाग में प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से किया गया है। इस आयोजन की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। इस आयोजन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले नागरिकों को निमंत्रित करने और उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विधायक शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण बांटने का कार्य पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है। यह सिलसिला अभी भी निरंतर है।