Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2022 07:21 PM

इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। आरोपियों से लूटे गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं। वही जिस बाइक से घटना को अंजाम देते थे वह भी पुलिस ने बरामद की है।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। आरोपियों से लूटे गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं। वही जिस बाइक से घटना को अंजाम देते थे वह भी पुलिस ने बरामद की है।
दरअसल पिछले दिनों विजय नगर थाना क्षेत्र में दो मोबाइल लूट की घटना सामने आई थी। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी विशेष और अवधेश को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटे गए मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी मोबाइल लूट करना स्वीकार किया। जिनसे 4 मोबाइल बरामद किए गए कुल पुलिस ने आरोपियों से 6 मोबाइल लूट के बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। इसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।