‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’: योजना के तहत सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी होंगे पात्र

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Mar, 2023 02:47 PM

mukhyamantri vriksh sampada yojana launched in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ के अंतर्गत सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसमें 5 वृक्ष प्रजातियों की खेती के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य में वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभानाओं को देखते हुए ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’’ (mukhyamantri vriksh sampada yojana) को लागू किए जाने की घोषणा की है। इस योजनांतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की क्रियान्वयन की तैयारी में वन विभाग जुट गया है।

PunjabKesari

वृक्षारोपण के लिए 50- 100% तक वित्तीय अनुदान

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना (mukhyamantri vriksh sampada yojana) अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे। इस योजनांतर्गत राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण के लिए 100% अनुदान और 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए 50 % वित्तीय अनुदान देगी।

 

राज्य में वाणिPunjabKesariज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

योजना अंतर्गत मुख्य रूप से 05 वृक्ष प्रजातियों की खेती के लिए कृषकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनमें टिशू कल्चर बांस, क्लोनल नीलगिरी, मिलिया डूबिया, टिशू कल्चर सागौन तथा सफेद चंदन शामिल है। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्धशासकीय, पंचायतें, अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है। 

PunjabKesari

12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष रोपण किया जाएगा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत राज्य में इस साल 12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष का 30 हजार एकड़ रकबे में रोपण किया जाएगा। इनमें से क्लोनल यूकलिप्टस का 17 हजार 182 एकड़ में, रूटशूट टीक का 6 हजार 456 एकड़ में, टिश्यू कल्चर का 2 हजार 617 एकड़ में, चंदन का 1 हजार 462 एकड़ में, मिलिया डूबिया का 8 सौ 34 एकड़ में, सामान्य बांस का 7 सौ 37 एकड़ में, टिश्यू कल्चर बम्बू का 6 सौ 7 एकड़ में, रक्त चंदन का 1 सौ 26 एकड़ में, आमला का 43 एकड़ में, खमार का 40 एकड़ में, शीशम का 20 एकड़ में तथा महानीम का 20 एकड़ रकबे में लगाने का लक्ष्य रखा गया  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!