Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 07:33 PM
गुना में राष्ट्रवादी संघ ने क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग की है
गुना। (मिसबाह नूर): राष्ट्रवादी संघ ने सोमवार को गुना कलेक्टर के जरिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर भारत-बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी-20 मैच को रद्द करने की मांग की है। राष्ट्रवादी संघ का तर्क है कि एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं दूसरी ओर इस तरह के क्रिकेट मैचों का आयोजन यह बताता है कि आयोजकों की संवेदनाएं शून्य हो गई हैं। ज्ञापन में राष्ट्रवादी संघ की ओर से पिछले दिनों बांग्लादेश के ढाका सहित कई शहरों में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।
राष्ट्रपति से मांग की है कि बांग्लादेश की सरकार को एक कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से इस तरह के मैचों का आयोजन रद्द किया जाए। राष्ट्रवादी संघ के मुताबिक खेलों के आयोजन रद्द होने की वजह से बांग्लादेश की सरकार वहां होने वाले हिंदू विरोधी घटनाक्रमों को रोकने के लिए बाध्य होगी। इसलिए इस तरह के निर्णय पर हर हाल में विचार किया जाना चाहिए।