Edited By meena, Updated: 08 May, 2023 07:45 PM

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मादक पदार्थों को लेकर पुलिस लगातार सख्ती करती जा रही है और साथ ही लगातार कार्रवाई भी कर रही है
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मादक पदार्थों को लेकर पुलिस लगातार सख्ती करती जा रही है और साथ ही लगातार कार्रवाई भी कर रही है। सख्ती के साथ ही अब तस्करों के तस्करी करने के तरीके भी बदल गए हैं। अब गर्मी को देखते हुए पानी के कैंपर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां इस मामले में 2 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है।
पूरा मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है। जहां थाने का बल पैदल गश्त कर रहा था। उसी दौरान आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के पास से पुलिस ने 2 युवकों को बाइक पर कैंपर ले कर जाते हुए देखा और उनको रोकने की कोशिश को तो भागने लगे तभी उनके पास से कैंपर गिर गया जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा, जो पानी के कैंपर में गांजे भरकर सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। इनके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं एक आरोपी पास के ही मंदिर में देख रेख का काम करता था, वहीं दूसरे आरोपी के कई अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं।