अधिकारी औकात में रहें, MP आ गया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा: कैलाश विजयवर्गीय

Edited By Jagdev Singh, Updated: 06 Jan, 2020 02:40 PM

officials stay office mp not cm sleep peacefully one night vijayvargiya

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को संघ परिवार की नर्सरी नीमच के तूफानी दौरे पर हैं। इस दौरान वह मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के अलावा सरकारी अफसरों पर जमकर बिफरे। विजयवर्गीय ने कहा कि अधिकारी अपनी औकात में रहें...

नीमच: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को संघ परिवार की नर्सरी नीमच के तूफानी दौरे पर हैं। इस दौरान वह मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के अलावा सरकारी अफसरों पर जमकर बिफरे। विजयवर्गीय ने कहा कि अधिकारी अपनी औकात में रहें तो ठीक रहेगा। साथ ही यह भी कहा कि यदि वे मध्‍य प्रदेश आ गए तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने देंगे।

वहीं नीमच के सिगौली में बीजेपी कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संम्‍बोधित करते हुए पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जमकर बिफरे। उन्‍होंने बीजेपी के जावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मंच से कहा कि अधिकारी अपनी औकात में रहें। अभी मैं बंगाल में व्‍यस्‍त हूं। यदि पार्टी ने मध्‍य प्रदेश भेज दिया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा। इसके अतिरिक्त उन्‍होंने कमलनाथ को एक्‍सीडेंटल सीएम करार देते हुए कहा कि कमलनाथ ने जिंदगी भर का पट्टा नहीं लिया, सरकार कभी भी जा सकती है, जबकि अधिकारी अपनी सीमा में रहकर काम करें और शोले फिल्‍म के उस डायलॉग को याद रखें हमारी सरकार आई तो तेरा क्‍या होगा।

इस दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने मंच से कांग्रेस नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके पास साइकल का पंच्चर बनवाने के पैसे नहीं थे वे आज बोलेरो गाड़ी में घूम रहें है। साथ ही उन्‍होंने ऑपरेशन माफिया को लेकर कहा कि माफिया कह कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े गए तो हमने भी कोई हाथों में चू‍ड़ि‍यां नहीं पहनी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!