Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Oct, 2024 03:01 PM

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे एम्स भोपाल के एक आउटसोर्स कर्मचारी का शव मिला है
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे एम्स भोपाल के एक आउटसोर्स कर्मचारी का शव मिला है, मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है जो बैतूल जिले का रहने वाला था। दीपक भोपाल एम्स में 16 जून 2024 से एक आउटसोर्स कंपनी के जरिए कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान हुई है, बागसेवनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दीपक अपनी मां के यहां पर रहता था और मंगलवार की रात को घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक ने आत्महत्या की है या किसी अन्य कारण से वह हादसे का शिकार हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।