Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Oct, 2024 06:52 PM
अशोकनगर जिले में कदवाया थाना क्षेत्र में एक युवक चलते थ्रेसर के अंदर चला गया
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कदवाया थाना क्षेत्र में एक युवक चलते थ्रेसर के अंदर चला गया, आपको बता दें कि युवक का सिर और सीने का हिस्सा अंदर चले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। युवक दूसरे व्यक्ति के यहां किराए से फसल की थ्रेसिंग करने के लिए गया था। वहीं युवक के परिजनों ने युवक को उस व्यक्ति द्वारा धक्का देने का आरोप लगाया है जिसके जहां किराए से फसल की थ्रेसिंग करने के लिए युवक गया था मृतक का नाम रघुवीर है और वह गांव में ही सोयाबीन की फसल निकाल रहा था घटना मंगलवार रात की है।
घटना के बाद वहां काम करने वाले लोगों ने थ्रेसर का बैक गियर लगाकर युवक को बाहर निकाला और ट्रैक्टर को बंद किया, लेकिन खेत मालिक घटना के बाद मौके से भाग गया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। युवक के शव को ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां पर बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है परिजनों का कहना है कि जिस व्यक्ति के खेत में उनका लड़का फसल की थ्रेसिंग करने के लिए गया था।