Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2025 08:03 PM

अपने कर्तव्य के प्रति जज्बे का जीता जागता उदाहरण पेश करने वाले धाकड़ जवान बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : अपने कर्तव्य के प्रति जज्बे का जीता जागता उदाहरण पेश करने वाले धाकड़ जवान बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी कार्य शैली को लेकर दमोह ही नहीं प्रदेशभर में पहचान बना चुके राजेंद्र मिश्रा ने एक बार फिर शराब माफियों और ठेकेदारों को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने खुले मंच से कहा कि यदि ढक्कन भी खोल दोगे तो वर्दी तुम्हारे घर में टांग देगे।
दरअसल, दमोह जिले की बांदकपुर चौकी अंतर्गत ग्राम आनु में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामक्ति अभियान के अंतर्गत ‘नशा विरोधी मानव भगवती कल्याण संगठन’ और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पंचायत बुलाकर आमसभा का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा सभा में तय किया गया कि से शराब बेचने वाले पर 11 हजार का दंड और शराब पीकर गाली गलौज करने या महिलाओं को परेशान करने पर 11 सौ रुपए दंड देना होगा। सभा चल ही रही थी कि इसी बैठक में बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी सख्या में ग्रामीण और संगठन के लोगों मौजूद थे। नशा मुक्त अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसी मंच पर चौकी प्रभारी के एक बयान ने सोसल मीडिया हड़कंप मचा दिया।

खाकी के लिए गंवाया एक हाथ
एक वक्त था जब उन्होंने खाकी की शपथ निभाने के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी। एक मौके पर तो उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए अपना बायां हाथ ही गंवा दिया, लेकिन हिम्मत कभी नहीं हारी। वे आज भी उतनी ही शिद्दत से अपराध और अन्याय के खिलाफ खड़े रहते हैं। बांदकपुर चौकी क्षेत्र में मानव भगवती कल्याण संगठन एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के मंच पर भी वो इसी जज्बे के साथ दिखे। उनकी आवाज़ तलवार की तरह गूंज उठी। उन्होंने शराब माफियाओं और ठेकेदारों के खिलाफ बेबाक अंदाज़ में तीखे शब्दों की चोट की और माफियाओं को खुला चैलेंज दिया। उन्होंने कहा यदि ढक्कन भी खोल दोगे तो वर्दी तुम्हारे घर में टांग देंगे। कुछ पल के लिए ऐसा माहौल बना मानों नशे के खिलाफ एक जंग का ऐलान कर दिया हो।