भीड़ में से बुजुर्ग अम्मा को खींचकर सीने से लगाकर बोले शिवराज- हमारी अम्मा का पक्का मकान बनेगा

Edited By meena, Updated: 19 Jul, 2023 06:37 PM

our mother s permanent house will be built shivraj

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले जिस तरीके से विकास पर्व के माध्यम से सीएम शिवराज लगातार प्रदेश के...

भोपाल/सिवनी : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले जिस तरीके से विकास पर्व के माध्यम से सीएम शिवराज लगातार प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं, रोड शो और तमाम दूसरे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से सीधे रूबरू हो रहे हैं और कई अलग अलग तरीके की सौगात दे रहे हैं। इस दौरान इतिहास के पन्नों में कई किस्से भी जुड़ते चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा और सीएम शिवराज का जुदा अंदाज सिवनी में रोड शो के दौरान देखा गया।

PunjabKesari

विकास पर्व के दौरान सिवनी में जनदर्शन के दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा दिखाई पड़ा और इन सब के साथ में बहुत बड़ी संख्या में लाडली बहनों ने सीएम शिवराज का स्वागत भी किया। वही जनदर्शन के दौरान सीएम शिवराज एकदम से उतरते हैं और उनका स्वागत करने वाली बुजुर्ग महिला सोनवती जो अपने झुग्गी से बाहर निकल कर के सीएम शिवराज के आत्मीय स्वागत करने की तैयारी में थी जब उनसे शिवराज मिले तो उन्होंने जहां एक तरफ आभार प्रकट किया तो वहीं दूसरी तरफ जमीन के पट्टे का सीधा वादा किया और इन सबके साथ में पक्का मकान भी कुछ दिनों बाद सोनवती को मिल जाएगा।

PunjabKesari

• सीने से लगाया और दिया पक्के मकान का उपहार

बुजुर्ग अम्मा ने जब सीएम शिवराज का अपनी झुग्गी से ही आत्मीय स्वागत किया तो भांजे भाइयों के मामा और लाडली बहनों के भैया शिवराज भावुक हो गए। यही नहीं उन्होंने अम्मा को अपने सीने से लगा लिया और उस वक्त की जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। वह बहुत तेजी से वायरल हो रही इन सब के साथ उन्होंने तुरंत मौके पर उपस्थित साथ में जो कलेक्टर थे वहां के उन्हें यह निर्देश दिया कि अम्मा कि इस जमीन का पट्टा दिया जाए और उसके साथ में ही मकान स्वीकृत किए जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!