Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2023 04:16 PM

आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं
भोपाल: आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन पर वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने कल शुक्रवार को हुए बंपर मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने कहा कि 3 तारीख को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है। वोटिंग परसेंट कितना भी हो कोई मतलब नहीं है। सभी कैंडिडेट से रिपोर्ट मंगवा रहा हूं।
पीसीसी चीफ ने विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में शराब पैसे और अधिकारियों का बहुत उपयोग हुआ है। साथ ही जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है, उन पर सरकार बनने के बाद कमलनाथ ने एक्शन के संकेत दिए हैं।