Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2024 07:07 PM
मंडला जिला मुख्यालय में सनातन चेतना मंच के बैनर तले विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।
मंडला। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज 4 दिसंबर को मंडला जिला मुख्यालय में सनातन चेतना मंच के बैनर तले विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन दोपहर 2 बजे रेडक्रॉस भवन के सामने से प्रारंभ हुआ और शहर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे जाने के साथ समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हिंसक हमलों की कड़ी निंदा की। रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक उत्पीड़न को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे इन अमानवीय अत्याचारों को विश्व समुदाय नजरअंदाज न करे और तत्काल ठोस कदम उठाए। इस विरोध प्रदर्शन में जिले के विभिन्न हिंदूवादी और सामाजिक संगठनों के प्रमुख और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता के साथ हिंदू समाज के अधिकारों की रक्षा और न्याय की अपील की। प्रदर्शन का समापन विशाल रैली निकालने और ज्ञापन सौंपने के साथ हुआ। सनातन चेतना मंच के आयोजकों ने सभी जिलेवासियों से इस मुद्दे पर जागरूक रहने और एकजुट होकर आगे आने की अपील की है।
प्रदर्शन में हिंदू समाज के प्रति समर्थन और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ नरसंहार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाए गए कि वह कट्टरपंथियों को संरक्षण दे रही है और हिंदुओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। जो साधु संतों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा किया जाए।