4 मंजिला मल्टी का पिलर टूटा, 15 परिवारों पर मंडराया खतरा, मची अफरा तफरी

Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2024 06:22 PM

pillar of a 4 storey multi building collapsed in gwalior

ग्वालियर में 4 मंजिला मल्टी का पिलर डैमेज होने से झूलने लगी। हादसे की खबर लगते ही बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में 4 मंजिला मल्टी का पिलर डैमेज होने से झूलने लगी। हादसे की खबर लगते ही बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई। बिल्डिंग में रहने वाले सारे लोग डर के मारे मल्टी से बाहर निकल आए। ग्वालियर के गोल्डन टॉवर नामक इस मल्टी कुल 27 फ्लैट हैं। सभी फ्लैट बिक्री हो चुके हैं। नगर निगम और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र में नेहरू कॉलोनी की है। मल्टी का निर्माण मुरार निवासी मोहन बांदिल ने कराया है। मल्टी में कुल 15 परिवार रह रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

PunjabKesari

रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है। हादसे की वजह से मल्टी के समीप निर्माणाधीन एक अन्य मल्टी का भी काम रुका हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से मल्टी के बाहर सूचना बोर्ड लगाया गया है। प्रथम दृष्टया मल्टी के निर्माण में खामी के चलते पिलर डैमेज हुआ है। नगर निगम कमिश्नर हर्ष कुमार सिंह के अनुसार, बिल्डिंग का मेंटीनेंस नहीं होने की वजह भी सामने आई है। फिलहाल किसी को भी अंदर जाने से मना किया गया है। आवश्यक रिप्येरिंग के बाद और इंजीनियर की रिपोर्ट के बाद मल्टी में प्रवेश दिया जाएगा। बिल्डिंग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए आवश्यक प्रकोशन लिए जा रहे हैं।

PunjabKesari

सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि मल्टी 10 से 15 साल पुरानी है। मल्टी के रहवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। आस- पास रिहायशी इलाका है। समय रहते जानकारी मिलने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर मल्टी को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया और निर्माण एजेंसी पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!