Edited By Devendra Singh, Updated: 31 Jul, 2022 03:59 PM

जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत हाथ ठेले वाले फड़ पर दुकान लगाने वाले और फुटपाथ के दुकानदारों के लिए एक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस
ग्वालियर (अंकुर जैन): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्वालियर में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर और लाभान्वित हितग्राहियों के लिए पीएम स्व निधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के इस योजना (government scheme) से लाभान्वित 2.5 हजार हितग्राहियों और उनके परिवारों को बुलाया गया था। जहां उनके लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
लाभान्वित हितग्राही ने लगाई चाट की दुकान
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत हाथ ठेले वाले फड़ पर दुकान लगाने वाले और फुटपाथ के दुकानदारों के लिए एक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में उन सभी चयनित हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया था। जो इस योजना के तहत लाभान्वित होकर चाट की दुकान सहित अनेक उत्पादों का निर्माण कार्य अपने अपने उत्पाद बनाकर लाभान्वित हुए हैं। जिनकी बिक्री के साथ प्रदर्शनी भी लगाई गई।
31 हजार हितग्राही लाभान्वित: निगम कमिश्नर
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने सभी स्टालों का अवलोकन करने के बाद अलग-अलग स्टॉल पर पानी पुरी और चाट का लुफ्त उठाया। वहीं कार्यक्रम के आयोजक नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि ग्वालियर में इस योजना के तहत करीब 31 हजार हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। जिनमें अलग-अलग श्रेणी के हितग्राहियों ने 10,000 से लेकर 20 हजार और 50 हजार तक का बिना प्याज का लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है।