कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में बन रही थी जहरीली शराब, झारखंड के दो बड़े सप्लायर गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 03:13 PM

poisonous liquor was being manufactured in a factory owned by a congress leader

कबीरधाम ज़िले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर से चल रहे नकली शराब कारखाने का बड़ा खुलासा हुआ है।

कवर्धा। कबीरधाम ज़िले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर से चल रहे नकली शराब कारखाने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बीते दिनों लगातार कार्रवाई करते हुए इस गिरोह की जड़ें जमशेदपुर तक खोज निकालीं।

झारखंड से थे सप्लाई नेटवर्क के किंगपिन पकड़े गए

26 नवंबर को पोड़ी से 4 आरोपी गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर जांच के दायरे को बढ़ाया। 30 नवंबर को विशेष टीम झारखंड के जमशेदपुर पहुंची और वहां से मोहन प्रसाद गुप्ता और राकेश कोहली जैसे दो बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया।

मोहन गुप्ता पहले फर्नीचर पॉलिश का काम करता था और इसी आड़ में कोलकाता के होलसेल बाजार से बड़ी मात्रा में स्पिरिट (केमिकल) मंगवाकर अवैध शराब नेटवर्कों में सप्लाई करता था। वहीं राकेश कोहली झारखंड में लंबे समय से अलग-अलग ब्रांड की नकली इंग्लिश शराब तैयार कर बेचने का नेटवर्क चला रहा था।

पोड़ी के गिरोह को देता था ट्रेनिंग और सामग्री

गिरफ्तार राकेश कोहली का संपर्क पोड़ी के आरोपी साजिद से पहले से था। इसी पहचान के माध्यम से वह इस गिरोह से जुड़ा और न केवल केमिकल भेजता था बल्कि—

नकली ढक्कन

स्टिकर

पैकिंग सामग्री

और शराब बनाने का तरीका (ट्रेनिंग)
भी उपलब्ध कराता था।

सारा केमिकल मोहन गुप्ता की मदद से बस के मार्ग से पोड़ी भेजा जाता था।

इस तरह खुला पूरा नेटवर्क— तकनीक ने किया कमाल

इस मामले में पुलिस ने उन्नत तकनीकी साधनों का उपयोग किया—

कॉल डिटेल रिकॉर्ड

मोबाइल लोकेशन

वित्तीय लेनदेन

ट्रांजैक्शन पैटर्न

रूट ट्रेसिंग और डिजिटल नेटवर्क एनालिसिस

लगातार निगरानी और सटीक समय पर झारखंड में दबिश देकर पुलिस ने दोनों सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस की योजना, प्रोफेशनलिज़्म और जोखिम प्रबंधन का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी (नया अपडेट)

* राकेश कोहली (39), जमशेदपुर
* मोहन प्रसाद गुप्ता (67), जमशेदपुर

पहले से गिरफ्तार आरोपी

नंद कुमार कुर्रे (34), पोड़ी

इस्लाम उर्फ सुद्दू (45), पोड़ी

शेख साजिद (28), पोड़ी

छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी (26), पोड़ी

पुलिस नेटवर्क की गहराई तक जांच कर रही है। कई और बड़े खुलासों की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!