Edited By Desh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 06:37 PM

रायपुर में नए साल से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा स्थित एक फॉर्म हाउस में चल रही प्राइवेट पार्टी पर छापा मारा है।
(रायपुर): जैसे-जैसे नया साल पास आता जा रहा है वैसे-वैसे कई तरह की गतिविधियां भी सामने आ रही हैं। नए साल पर सेलिब्रेशन का क्रेज भी अलग चरम पर होता है। इसके साथ ही नए साल के मौके पर अनैतिक कामों में भी ईजाफा होता है।
अब ताजे मामले के तहत रायपुर में नए साल से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा स्थित एक फॉर्म हाउस में चल रही प्राइवेट पार्टी पर छापा मारा है।
पुलिस ने 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया
इस पार्टी पर छापेमारी करके पुलिस ने 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। ये सारे के सारे युवक-युवतियां नशे की हालत में थे। पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरा मच गई और युवक-युवतियां सहम गए। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि फॉर्म हाउस पर अवैध रूप से प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मारी रेड
इस पार्टी में नशीले पदार्थों का जमकर प्रयोग किया जा रहा है और साथ ही दूसरे अवैध काम होने की भी आशंका है। इसी सूचना को आधार बनाते हुए क्राइम ब्रांच और विधानसभा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी कर दी । फॉर्म हाउस से 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में सभी नशे में पाए गए।
वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि नए साल के चलतेर शहर में कई तरह की अवैध गतिविधियों की आशंका के चलते कार्रवाई की जा रही है। कानून औऱ व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बिल्कुल तैयार है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।