Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 01:35 PM

मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एसबीआई बैंक में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एसबीआई बैंक में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का मास्टर माइंड बैंक का कर्मचारी निकला। जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने इनके पास से पांच करोड़ रुपए का गोल्ड और लाखों रुपए नकद बरामद किये है। रात को एक बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि कल रात को महानन्दा नगर कॉलोनी स्थित एसबीआई की बैंक शाखा में यह चोरी की वारदात हुई थी।
जिसमें बदमाश चाबी से बैंक की शटर और बैंक का लॉकर खोल कर उसमें रखा करोड़ों रुपए का सोना और आठ लाख रुपए नकद चुरा ले गये थे। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए जांच के लिए अलग - अलग टीम का गठन किया था। जिस में सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर कुल पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। इनमें बैंक का संविदाकर्मी जय भावसार भी शामिल हैं।
जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इन सभी को गिरफतार कर लिया गया है और इनके पास से पांच करोड़ रुपए का सोना और आठ लाख रुपए नकद बरामद कर लिए गए हैं। एसपी ने बताया कि जय भावसार कुछ दिनों से कुछ विडियो लगातार देख कर रहा था और इसके बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर बैंक मैनेजर और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को तीस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।