Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 03:26 PM

खंडवा में अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की बात कहना नाबालिग लड़की के परिजनों को रास नहीं आया, पिता ने गला घोंटकर बेटी की हत्या कर शव को आरोपी पिता ने अपने पिता के साथ मिलकर घर से 30 किलोमीटर दूरी पर नदी में फेंक दिया, खंडवा पुलिस ने चार दिन में हत्या का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मनोज कुमार राय ने गुरुवार को कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते बताया 30 मार्च को थाना हरसूद पर पंकज पिता विष्णु रघुवंशी निवासी रेल्वे कॉलोनी चार खेड़ा ने सूचना दी था कि एक अज्ञात लड़की का शव बोरे में चारखेडा रेल्वे ब्रीज के नीचे बैंक वाटर में दिखाई दे रहा है।
सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर मर्ग जांच में लेकर अज्ञात लड़की उम्र 16 साल के शव का पंचनामा किया गया तथा पोस्टमार्टम कराया गया, मर्ग जांच में अज्ञात मृतिका की किसी व्यक्ति के द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरे में भरकर बैंक वाटर के पानी में फैकना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की जो लगातार क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व अपने तकनिकी संसाधनों व मुखबीर की सूचना पर अज्ञात मृतिका की पहचान उम्र 16 साल निवासी छिपाबड जिला हरदा के रूप में हुई।
पिता और दादा निकले हत्यारे
पुलिस ने मृतिका के पिता से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी (मृतिका के पिता) लोकेश पिता विष्णुप्रसाद मीणा उम्र 42 साल निवासी छिपाबड व (मृतिका के दादा) आरोपी विष्णुप्रसाद पिता हरिकिशन मीणा उम्र 66 साल निवासी छिपाबड जिला हरदा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसकी लड़की मृतिका अपनी इच्छा से उसके प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, मृतिका के पिता को रिश्ता पसंद नही था। मृतिका पिता की बात नहीं मान रही थी अपनी मर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी,
इस कारण 26 मार्च की रात्रि 8 बजे मृतिका को पिता ने अपने खेत छिपाबड में गला घोंटकर हत्या कर दी व मृतिका के पिता व दादा ने साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतिका के शव को बोरे में भरकर मोटर सायकल से चारखेडा लाकर ब्रीज से शव को बैंक वाटर के पानी में फेंक दिया। इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी मनोज कुमार राय ने 10 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की।