Edited By Devendra Singh, Updated: 03 Sep, 2022 05:44 PM

साढ़े 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा और ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला उमरिया के इंदवार थाना के अमरपुर चौंकी का है।
उमरिया: मध्य प्रदेश में काम के एवज में रिश्वत लेने का चलन खत्म नहीं होता दिख रहा है। यहां आये दिन रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में साढ़े 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा और ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला उमरिया के इंदवार थाना के अमरपुर चौंकी का है। यहां चोरी के प्रकरण में नाम आने पर फरियादी को पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था। लेकिन आज ग्राम अमरपुर की एक दुकान में फरियादी से पैसा लेने गए ASI को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है।
कुछ अन्य को भी बनाया गया है आरोपी
फरियादी चंदन लोनी की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक लगते ही चौंकी प्रभारी सहित पूरा स्टॉप फरार हो गया। लोकायुक्त टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में पुलिस चौंकी अमरपुर के प्रभारी अमित पटेल, सहायक उपनिरीक्षक सोहन लालसिंह और एक ग्रामीण को लोकायुक्त ने आरोपी बनाया है।