Edited By meena, Updated: 20 May, 2023 02:02 PM

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपनी कथा करने पहुंची
इंदौर(सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपनी कथा करने पहुंची। जया किशोरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए राजनीति को लेकर बोला कि मुझे राजनीति के बारे में इतना पता नहीं है पर मैं यह कहूंगी कि राजनीति खराब चीज नहीं है। अगर कृष्ण जैसी की जाए तो। वही जया किशोरी ने द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि मैंने मूवी देखी है जिस हिसाब से उसमें बताया है आगे वैसा एक के भी साथ हुआ होगा तो ऐसा क्यों?
आपको बता दे कांग्रेस के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने विधानसभा क्षेत्र 5 में जया किशोरी की कथा का आयोजन किया है। उससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुल कर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में इतना पता नहीं है पर राजनीति कृष्ण जैसी की जाए। उन्होंने पूरी महाभारत में राजनीति ही की है। वही उन्होंने द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि मुझे लगता है कई फिल्में बनती है और वह एक मैसेज ले कर आती है और आपको इतनी समझ होती है कि कौनसी चीज मनोरंजन के लिए है और इसमें कोई न कोई बात है जो उसमें दिखाया है तो कुछ न कुछ तो है अगर 1 के साथ भी हुआ होगा तो क्यों?