Edited By Himansh sharma, Updated: 09 May, 2025 10:45 AM

मध्य प्रदेश के शाजापुर में सुनेरा थाना क्षेत्र में ईको गाड़ी में भीषण आग लग गई
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में सुनेरा थाना क्षेत्र में ईको गाड़ी में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि यह घटना पनवाड़ी क्षेत्र की है। यह गाड़ी नरेंद्र नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में गैस भरी जा रही थी।
अचानक गाड़ी ने आग पकड़ ली और विस्फोट जैसी आवाज आ रही थी, इस कारण कोई भी व्यक्ति गाड़ी के पास नहीं गया। आग की लपट कुछ कम होने पर ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है।
गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है सुनेरा थाना पुलिस का कहना है की सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई थी अभी आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।