Edited By meena, Updated: 27 Nov, 2023 05:00 PM

चुनाव के बाद हर एक की जुबान पर नतीजों को लेकर चर्चा है। कहीं भी दो लोग इक्ट्ठा होते हैं तो तुरंत नतीजों पर चर्चा शुरु हो जाती है और देखते ही देखते इसमें आस पास के लोग भी हिस्सा लेने शुरु कर देते हैं।
मुंगेली: चुनाव के बाद हर एक की जुबान पर नतीजों को लेकर चर्चा है। कहीं भी दो लोग इक्ट्ठा होते हैं तो तुरंत नतीजों पर चर्चा शुरु हो जाती है और देखते ही देखते इसमें आस पास के लोग भी हिस्सा लेने शुरु कर देते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक दुकानदार इन नतीजों पर चर्चा से इतना परेशान हुआ कि उसने बाकायदा अपनी दुकान पर पोस्टर लगा दिया है। बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला मुंगेली विधानसभा से सामने आया है, जहां चुनावी विश्लेषण से परेशान दुकानदार ने दुकान के बाहर पोस्टर टांग दिया है, जिसमें लिखा है “3 दिसबंर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाज़ी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें।

दरअसल, चुनाव के बाद सभी अपने अपने हिसाब से चुनावी विश्लेषण निकाल रहे हैं। कोई कांग्रेस का तो कोई भाजपा का पलड़ा भारी बता रहा है। कोई कांग्रेस की तो कोई भाजपा की स्थिति को मजबूत बता रहा है। ऐसे में तर्क वितर्क करते करते कब बहस तीखी नोकझोक में बदल जाती है पता ही नहीं चलता। मामला और भी बिगड़ जाता है जब यह बहस शाम के समय शराब प्रेमियों के बीच होती है। वहां तो विवाद के बाद दुकानदार की सिरदर्दी बढ़ ही जाती है। ऐसे में मुंगेली विधानसभा के शहर स्थित पड़ाव चौक में एक महावीर पान सेंटर के संचालक ने बकायदा अपने दुकान के बाहर एक पोस्टर टांग दिया है, जिसमे लिखा है “3 दिसम्बर का इंतज़ार करें” राजनीतिक बहसबाजी करके अपना और हमारा समय ख़राब न करें।
दुकान के संचालक महावीर सिंह का कहना है कि उनके पान और पान दुकान से लगे चाय दुकान में रोज नए-नए ग्राहक आते हैं। बात चुनावी विश्लेषण से शुरु होकर विवाद तक पहुंच जाती है। इसके चलते ऐसी स्थिति से निपटने के लिए दुकान पर चुनावी विश्लेषण पर रोक को लेकर पोस्टर टंगा है ताकि न मुझे और न अन्य ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी हो।