Edited By meena, Updated: 15 Mar, 2025 04:27 PM

इंदौर शहर में रंगपंचमी पर निकलने वाली ऐतिहासिक और पारंपरिक रंगारंग गैर को लेकर नगर निगम अभी से तैयारियों में जुट गया है...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर शहर में रंगपंचमी पर निकलने वाली ऐतिहासिक और पारंपरिक रंगारंग गैर को लेकर नगर निगम अभी से तैयारियों में जुट गया है। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महापौर के आलावा सभी एमआईसी सदस्य, नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान महापौर ने गेर के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं और गेर के बाद किस तरह से पूरे इलाके की साफ सफाई की जाए।
इसकी जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर की इस ऐतिहासिक गेर में शहर ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं और इस रंगारंग गेर का आनंद लेते हैं। इस दौरान मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके ख़ास इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा गैर के समापन के दो घंटे के भीतर पूरे इलाके की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सैकड़ों कर्मचारी और आधुनिक मशीन की मदद ली जाएगी।
फिलहाल बैठक के माध्यम से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को अपने-अपने काम और जिम्मेदारियों सौंप दी है। साथ ही काम में किसी भी तरह की लापरवाही भी ना बरतने के हिदायत दी है। क्योंकि जल्द ही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होना है। ऐसे में मामूली गलती भी शहर से नंबर वन का तमगा छीन सकती है।