आखिर एक पुजारी ने भगवान की मूर्ति हटाकर मंदिर की जमीन किसे दी, जानिए पूरा मामला

Edited By Devendra Singh, Updated: 08 Jul, 2022 04:13 PM

priest sunil sharma accused of giving commercial use of land in indore

इंदौर में 100 साल पुराने मंदिर से पुजारी द्वारा मूर्ति हटाने को लेकर लोग खासा आक्रोशित है। जिसके बाद लोगों ने आरोपी पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इंदौर (गौरव कंछल): इंदौर के मानपुर क्षेत्र (manpura area) में आज महाजन समाज के लोगों ने महू एसडीएम कार्यालय (mau sdm office) पहुंचकर एसडीएम अक्षत जैन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मानपुर के सदर बाजार में मौजूद लगभग 100 साल पुराना प्राचीन गोपाल मंदिर (gopal mandir) है। मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा उनके पिता सदाशिव शर्मा ने गोपाल कृष्ण की मूर्ति हटा दी है और मंदिर परिसर के एक हिस्से को संस्था को बिना बताए एक निजी स्कूल संचालक को स्कूल संचालन करने के लिए जमीन दे दी है।

सुनील शर्मा पर दान के रुपये से मंदिर की भूमि पर मकान का निर्माण करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक मानपुर सदर बाजार गोपाल मंदिर 100 साल से भी पुराना मंदिर है और यहां मानपुर क्षेत्र के रहवासी मंदिर में आते है और भगवान के दर्शन कर यथा संभव दान करते हैं। दान के रुपये से पुजारी सुनील शर्मा ने संस्था को बिना बताए मंदिर की भूमि पर ग्रह निर्माण कर लिया है और गर्भगृह को छोटा कर गोपाल कृष्ण की मूर्ति हटा दी है। वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम अक्षत जैन ने मानपुर नायाब तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ सहित संबंधित विभाग को अवगत करवाकर दोनों ही पक्ष को बैठाकर बात करने की बात कही है।  

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!