ग्वालियर में निजी अस्पताल का पीआरओ लापता, बाहर निकलते ही बोलेरो में उठा ले गए 4-5 लोग

Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2025 02:56 PM

pro of a private hospital is missing in gwalior

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में आईटीएम हॉस्पिटल का पीआरओ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में आईटीएम हॉस्पिटल का पीआरओ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीआरओ दिनेश यादव बीती शाम 4 बजे अस्पताल से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने दिनेश यादव के अपहरण होने की आशंका जताई है। वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी के मुताबिक, जैसे ही दिनेश यादव अस्पताल से बाहर निकलते हैं तो अज्ञात लोग बोलेरो गाड़ी में बैठाकर उसे कहीं ले जाते हैं। साथ ही उसकी बाइक को भी ले गए। अज्ञात बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है।

परिजनों के मुताबिक, आखिरी बार उसने अपने भाई उमेश से रुआसे होकर बात की थी। दिनेश ने कहा था कि मैं मुरार हूं आता हूं। परिजनों ने दिनेश को तलाशने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दिनेश का कोई सुराग नहीं मिल सका। दिनेश बिरला नगर स्थित न्यू कॉलोनी नंबर 1 में रहता है।

वहीं हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अंदर के सीसीटीवी कैमरे चालू हैं और बाहर के बंद हो चुके हैं। दिनेश का मोबाइल बंद आ रहा है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। परिजन से सूचना मिलने के बाद पुलिस दिनेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है। लेकिन देर रात तक पुलिस को दिनेश का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Sunrisers Hyderabad

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!