संपत्ति विवाद: कांग्रेस नेता की चाचा ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Nov, 2019 02:09 PM

property dispute congress leader s uncle shot dead accused arrested

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी। वहीं गोली लगने से घायल युवक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में...

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी। वहीं गोली लगने से घायल युवक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत युवक कांग्रेस पार्टी का नेता था और पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। वहीं इस घटना से क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मालगुजार परिसर में रहने वाले कुशवाहा परिवार में दो भाइयों के बीच पारिवारिक सम्पत्ति को लेकर पिछले कई दिनों से ये विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह भी इसी बात को लेकर बुजुर्ग राजाराम कुशवाहा और उसके सगे भतीजे भरत कुशवाहा के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बात इतनी बढी कि राजाराम कुशवाहा ने भरत कुशवाहा को गोली मार दी। बेहद नजदीक से चलाई गई गोली, भरत की आंख के ऊपर लगी और भरत वहीं बेहोश हो गया और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद परिवार के लोग भरत को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक भरत की सांसे थम चुकी थीं।

इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपी राजाराम को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस कुशवाहा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी गोहलपुर थाने लेकर आई और उनसे पूछताछ की। एसपी अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक संपत्ति के विवाद की वजह से ही यह हत्याकांड हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!