Edited By PTI News Agency, Updated: 16 Jun, 2020 06:52 PM

भोपाल, 16 जून :भाषा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटने पर मंगलवार को प्रसन्नता जतायी।
भोपाल, 16 जून :भाषा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटने पर मंगलवार को प्रसन्नता जतायी।
चौहान ने ट्वीट किया, ''देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं। ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो, ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।''
सिंधिया एवं उनकी मां को कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।