राहुल गांधी ने कालापीपल में किया विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद

Edited By meena, Updated: 30 Sep, 2023 12:15 PM

rahul gandhi will hold a public meeting in polay kalan today

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शाजापुर के पोलायकलां आ रहे हैं। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है

शाजापुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज शाजापुर के पोलायकलां आ रहे हैं। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है। कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां वे राहुल गांधी विधायक जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। वे यहां सभा को संबोधित भी करेंगे। राहुल गांधी यहां करीब दो घंटे रुकेंगे। कांग्रेस ने इस सभा में करीब 70 हजार से अधिक लोग पहुंचने का दावा किया है। सभा के बाद राहुल गांधी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी रुबरू होंगे।

PunjabKesari

कालापीपल विधानसभा से चुनाव प्रचार का शंखनाद

कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी का कहना कि आमसभा में आसपास की 10 विधानसभाओं से लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आएंगे। कांग्रेस के मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि यह जनता का जन आक्रोश है। यह जन आक्रोश है पीड़ित किसानों का, यह जन आक्रोश है बिकती नौकरियों का। इसमें इस बार भाजपा सरकार बह जाएगी। इसके लिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं, जो मध्यप्रदेश में बदलाव लेकर आएंगे। वे भाजपा की दमनकारी नीतियों से जनता को राहत दिलाएंगे।

PunjabKesari

25 सितंबर से शुरू यात्रा 3 अक्टूबर को समाप्त होगी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 25 सितंबर को देपालपुर-राऊ-महू से जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत की थी। उनकी यात्रा 26 सितंबर को सांवेर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, 27 सितंबर को घटिया, घोसला, तराना, 29 सितंबर को शाजापुर, आगर, सुसनेर, 30 सितंबर को इछावर, कालापीपल, 1 अक्टूबर को खिलचीपुर, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, 2 अक्टूबर को बैरसिया, अहमदपुर, श्यामपुर, सीहोर, 3 अक्टूबर को आष्टा-शुजालपुर पहुंचेगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!