गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार

Edited By meena, Updated: 19 Apr, 2025 01:30 PM

raisen the groom s car carrying the wedding procession overturned

रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है...

रायसेन (छोटे लाल) : रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक बारात की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बारात सुल्तानगंज के घोघरी गांव से खुरई जिला सागर जा रही थी। तभी एक कार सुल्तानगंज से बेगमगंज सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाल कर बेगमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दूल्हा संतराम चढ़ार पिता हेमराज को खुरई शादी के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इस हादसे ने बारात की खुशियों को अचानक से गम में बदल दिया। गनीमत रही कि समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी जान बचाई जा सकी।

PunjabKesari

हादसे के बाद दूल्हे के परिवार में चिंता की लहर है। दूल्हे के पिता हेमराज ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह से ठीक है और शादी में शामिल होने के लिए खुरई पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि वहीं चालक के परिवार वाले उसकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

57/3

8.2

Lucknow Super Giants are 57 for 3 with 11.4 overs left

RR 6.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!