7 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदेगा बस्तर का किसान: कभी करते थे बैंक में जॉब

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Jul, 2023 05:00 PM

rajaram tripathi buy a helicopter worth 7 crores rupees for farming in bastar

किसान राजाराम त्रिपाठी ने 7 करोड़ रुपए में नीदरलैंड्स (Netherlands) की कंपनी से 4 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की है.

बस्तर (सतेंद्र शर्मा): काली मिर्च, सफेद मूसली की खेती करके करोड़पति बने किसान राजाराम त्रिपाठी अब हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं. काली मिर्च और सफेद मूसली के बस्तर संभाग के सबसे बड़े किसान राजाराम त्रिपाठी अब खेतों की देखभाल के लिए चौपर खरीद रहे हैं. किसान ने 7 करोड़ रुपए में नीदरलैंड्स की कंपनी से 4 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की है.

 

R-44 मॉडल का 4 सीटर चौपर खेती की देखभाल के लिए उपयोग किया जाएगा. कंपनी 4 साल में हेलीकॉप्टर देगी और अगले 7 साल तक इसका रख रखाव भी करेगी. हेलीकॉप्टर खरीदने की वजह भी शानदार है. राजाराम के अनुसार, युवा कॉरपोरेट कल्चर (youth corporate culture) से प्रभावित ज्यादातर युवा खेती-किसानी को लो प्रोफाइल काम समझते हैं. ऐसे में हेलीकॉप्टर खरीदने से युवाओं में एक मैसेज जाएगा कि खेती-बाड़ी में भी कॅरियर है. 

 

आपको बता दे कि राजाराम त्रिपाठी का वर्तमान में सालाना टर्नओवर 25 करोड़ रुपये है. त्रिपाठी मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सीईओ है. राजाराम त्रिपाठी को 4 बार सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं. वे बस्तर के जगदलपुर और कोण्डगांव सफेद मूसली और काली मिर्च की खेती करते है. त्रिपाठी का पूरा परिवार भी खेती बाड़ी करता है. 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!