Edited By meena, Updated: 23 Aug, 2025 10:34 PM

इंदौर में हुई अहमदाबाद के एक ज्वेलर्स के 4 करोड़ 80 लाख रुपए के सोने की चोरी में बड़ा खुलासा हुआ है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में हुई अहमदाबाद के एक ज्वेलर्स के 4 करोड़ 80 लाख रुपए के सोने की चोरी में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी हुए सोने को बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सारा सोना भी जब्त किया है।
दरअसल, यह सोना अहमदाबाद स्थित अंकित गोल्ड ज्वेलर्स के संचालक का था, जिसे उनका मैनेजर और ड्राइवर मिलकर व्यापारिक उद्देश्य से इंदौर लेकर आए थे। योजना के अनुसार, सोने के आभूषण इंदौर के व्यापारियों को दिखाए जाने थे। इसी दौरान मैनेजर एक सैलून पर चला गया और उसी वक्त ड्राइवर मसरू रबारी मौका पाकर दो बैग सोने से भरे हुए लेकर गाड़ी सहित फरार हो गया। इस वारदात में मसरू के साथ राजस्थान का पेशेवर अपराधी प्रेमपाल सिंह देवड़ा भी शामिल था। जिसमें घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच हरकत में आई और तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी गया पूरा सोना भी बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर मसरू रबारी व्यापारी का ही पुराना भरोसेमंद कर्मचारी था। व्यापारी ने अपने मैनेजर और ड्राइवर पर भरोसा करते हुए करोड़ों का सोना इंदौर भेजा था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में और कोई व्यक्ति या गिरोह शामिल है। इंदौर क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई की व्यापारी द्वारा भी सराहना की गई है।