डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से उद्योग और अंतरिक्ष तकनीक में खुले नए द्वार, मुख्यमंत्री साय का जताया आभार

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 08:22 PM

raman singh s efforts opened new doors in industry

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों एवं दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप ...

राजनांदगांव (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों एवं दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप आज राजनांदगांव को औद्योगिक और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें मिली हैं। राजनांदगांव के ग्राम पटेवा, तहसील घुमका में लगभग 322 एकड़ भूमि पर 350 करोड़ रूपये की लागत से 'इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC-2.0)' की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के माध्यम से सेमीकंडक्टर, विद्युत उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। यह उद्योगिक गतिविधियां क्षेत्र में निवेश लाएंगी और स्थानीय युवाओं को रोज़गार के व्यापक अवसर प्रदान करेंगी।

इसी क्रम में, वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष विज्ञान की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहले 'स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (SMC)' की स्थापना की घोषणा की गई है। यह परियोजना राजनांदगांव के ग्राम बिजेतला, तहसील घुमका में 50 एकड़ भूमि पर 25 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित की जाएगी। इसके माध्यम से अंतरिक्ष तकनीकी उपकरणों और अत्याधुनिक यंत्रों के निर्माण का रास्ता खुलेगा।

PunjabKesari

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब पूरी दुनिया की नजरें अंतरिक्ष विज्ञान पर केंद्रित हैं। हाल ही में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के 9 महीने के अंतरिक्ष अभियान से सुरक्षित लौटने की खबर से अंतरिक्ष विज्ञान एक बार फिर चर्चा में है। ऐसे समय में यह क्लस्टर न केवल वैज्ञानिक सोच को बल देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।

इन दोनों महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा से उत्साहित राजनांदगांववासियों ने विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह केवल एक विकास की योजना नहीं, बल्कि राजनांदगांव के सुनहरे भविष्य की आधारशिला है। डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से यह क्षेत्र तकनीकी, औद्योगिक और रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ेगा।

इन दोनों स्वीकृतियों पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का आभार जताते हुए राजनांदगांववासियों की ओर से उनका धन्यवाद किया है। डॉ रमन सिंह ने इन दोनों क्लस्टर को मिली स्वीकृति को क्षेत्र और प्रदेश के लिए अभूतपूर्व पहल बताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से हमारा राजनांदगांव इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण और स्पेस जैसी वैश्विक स्पर्धा में दुनिया के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा और साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे हमारा क्षेत्र औद्योगिक विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!